दिल्ली: लंच ब्रेक में मंत्रियों संग भोजन से किसानों का इनकार
दिल्ली: लंच ब्रेक में मंत्रियों संग भोजन से किसानों का इनकार, बोले- आप अपना खाएं, हम अपना खाएंगे
सोमवार को किसानों और सरकार के बीच वार्ता के दौरान वो गर्मजोशी नहीं देखने को मिली जो 7वें राउंड की बातचीत के दौरान देखने को मिली थी. आज यानी कि 4 दिसंबर को किसानों के प्रदर्शन का 39वां दिन है. आज ही सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच 8वें राउंड की बातचीत हो रही है.
सोमवार को कुछ घंटे की बातचीत के बाद जब दोपहर का भोजन करने का वक्त आया तो दोनों पक्षों के बीच हल्की सी तल्खी दिखी. सूत्रों के अनुसार इस बार किसानों ने सरकार के मंत्रियों के साथ भोजन करने से इनकार कर दिया. जबकि 7वें राउंड की बातचीत के दौरान जब लंच ब्रेक का वक्त हुआ था तो किसानों के संग वार्ता में शामिल रेल मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह भी लाइन में लगकर लंगर का खाना खाया था. इसे सकारात्मक पहल के रूप में देखा गया था
No comments:
Post a Comment