मुख्यमंत्री जी ने सड़क सुरक्षा माह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ
- यातायात के नियमों, चिन्हों का पालन करते हुए दुर्घटना से बचें
- दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाये
एटा। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडीओ क्रांफेसिंग के माध्यम से 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ लखनऊ में किया तथा एन0आई0सी0 के माध्यम से अधिकारियों को यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलायी।
एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिलाधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें। मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें।
(Reporter)
No comments:
Post a Comment