मुख्यमंत्री जी ने सड़क सुरक्षा माह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, January 21, 2021

मुख्यमंत्री जी ने सड़क सुरक्षा माह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ

 मुख्यमंत्री जी ने सड़क सुरक्षा माह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ

  • यातायात के नियमों, चिन्हों का पालन करते हुए दुर्घटना से बचें
  • दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाये
एटा। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडीओ क्रांफेसिंग के माध्यम से 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ लखनऊ में किया तथा एन0आई0सी0 के माध्यम से अधिकारियों को यातायात नियम पालन करने की शपथ दिलायी।
एनआईसी में मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, जिलाधिकारी सुखलाल भारती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात नियम का पालन करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें। मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ अरविंद कुमार गर्ग, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह,   क्षेत्राधिकारी राजकुमार सिंह, इरफान नासिर खान, एआरटीओ हेमचंद गौतम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सतीश कुमार, एआर कोऑपरेटिव महावीर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, टीएसआई, स्काउट गाइड, यातायात के जवान आदि उपस्थित रहे।
     (Reporter)



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,