उत्तर प्रदेश : इटावा - विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कैलाश चंद्र यादव प्रबन्धक पान कुँवर इंटर नेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं को संबोधित किया
इटावा:- विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर कैलाश चंद्र यादव प्रबन्धक पान कुँवर इंटर नेशनल स्कूल इटावा ने चौगुरजी में एक कोचिंग में अतिथि के रूप में पधारकर छात्र छात्राओं को संबोधित किया। इससे पूर्व कोचिंग संचालक गौरव वर्मा , आदेश वर्मा एवं असद सर ने कैलाश यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वैभव यादव ने किया । इस अवसर पर बोलते हुए कैलाश यादव ने कहा कि
हर साल 10 जनवरी के दिन विश्वभर में विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। पहला विश्व हिन्दी दिवस वर्ष 2006 में मनाया गया था। इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में स्थापित करना है।अतः हम सभी को भारतीय होने के नाते हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment