उत्तर प्रदेश : शेखपुरा - आज डी एम ने मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना जल ,जीवन, हरियाली, कृषि, आवास, मत्स्य, श्रम विभागों के द्वारा संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की
आज डी एम इनायत खान ने अपने प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना जल जीवन हरियाली, कृषि, आवास, मत्स्य, श्रम विभागों के द्वारा संचालित सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की। हर घर तक नल जल योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कई बीडीओ के द्वारा 50 प्रतिशत से भी कम नल जल योजना का कार्य पूर्ण हुआ है। डी एम ने इसे गम्भीरता से लेते हुए बी डी ओ घाटकुसुम्भा, शेखोपुरसराय एवं बरबीघा का वेतन बंद करने का निर्देश जारी कर दिया।
इसके लिये डी डी सी सत्येंद्र कुमार सिंह को निर्देशित किया कि बंद करते हुये संबंधित बी डी ओ से स्पष्टीकरण भी पूछें। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को हर घर नल जल योजना को ठीक से मॉनिटरिंग नहीं करने के कारण अगले आदेश तक वेतन बंद रखने का आदेश दिया गया। वहीं सभी बी डी ओ को निर्देश दिया गया कि अतिक्रमित जलाशय को जल्द से जल्द मुक्त करना सुनिश्चित करें। मेंहुस पंचायत भवन निर्माण में विलम्ब होने पर बी डी ओ शेखपुरा को ससमय कार्य करने का नसीहत भी दिया। साथ ही उन्होंने अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि मेंहुस पंचायत सरकार भवन के विवादित जमीन का समाधान करें।
श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी मजदूरों का निबंधन कराना सुनिश्चित करें। श्रम अधीक्षक ने बताया कि अभी जिले में 11 हजार मजदूरों का निबंधन कराया जा चुका है। डी एम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि ईंट भट्ठा, पत्थर तोड़ने वाले शत्-प्रतिशत मजदूरों का निबंधन कराना सुनिश्चित करें। इसके अलावा डी एम के निर्देश के आलोक में जिले के उर्वरक बिक्रेता के दुकानों की लगातार जाँच की जा रही है। अभी तक 2 दुकानों का लाइसेंस रद्द, 10 निलंबित एवं 18 से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
No comments:
Post a Comment