उत्तरप्रदेश : गोपालगंज - जिले में चौथे स्तंभ के रूप में कार्य करने वाले पत्रकार भी अब सुरक्षित नहीं
जानकारी के लिए बताते चलें कि गोपालगंज में नए पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के योगदान का महज अभी 48 घंटा भी नहीं बीता था कि इस दौरान मंगलवार को अपराधियों ने जिले में दो बड़ी घटना को अंजाम दिया।जिसमें पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है जहां होमगार्ड जवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई वहीं दूसरी घटना है जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज बाजार स्थित कुशवाहा मोड पर एक पत्रकार को दिनदहाड़े गोली मारने का है। घायल पत्रकार का नाम शक्ति सिंह था जो एक दैनिक पेपर के लिए पत्रकारिता करते थे घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़ित पत्रकार मीरगंज बाजार स्थित कुशवाहा मोड़ पर अपने सांझा चूल्हा रेस्टोरेंट काउंटर पर बैठे थे इस दौरान करीब 4:00 बजे बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों ने रेस्टोरेंट में पहुंचकर काउंटर पर बैठे पत्रकार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी,फायरिंग को लेकर पत्रकार भागने के प्रयास किए इस दौरान उनके पेट में दो गोली लगी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों ने रेस्टोरेंट के मुख्य गेट पर एक बंबोरा हालांकि बम फूटने में असफल रहा था।घटना के बाद बाइक पर बैठा अपराधी हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए बाहर हाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सात कारतूस के खोखे वह एक जिंदा बम बरामद किया जिसे पुलिस की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया फिलहाल घटना के बाद पत्रकार समाज में आक्रोश व्याप्त है पीड़ित पत्रकार के पिता का नाम बलराम सिंह है जो हथुआ स्थित बंद पड़े शुगर मिल में कार्य थे जो बाहर हाल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी हैं। गोली लगने के बाद घायल पत्रकार को आनन-फानन में परिजनों द्वारा गोपालगंज सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के क्रम में आज उनकी मौत हो गई पुलिस मामले की एफआईआर कर छानबीन कर रही है।
No comments:
Post a Comment