जिलाधिकारी ने विकासखंड सकीट क्षेत्र के ग्राम दोदलपुर में लगाई जनचौपाल
एटा। डीएम सुखलाल भारती, मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने विकासखंड सभी क्षेत्र के ग्राम दोदलपुर में जन चौपाल लगाई, साथ ही विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराए गए विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने जन चौपाल के माध्यम से गांव में कराए गए विकास कार्यों, निर्माण कार्य आदि का सत्यापन किया, तो वही ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी रखने हेतु निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा गांव में विद्युत समस्या को दूर किया जाए इसके साथ ही जो भी पोल खराब है, उनको ठीक कराया जाए। गांव के समस्त कार्ड धारकों को राशन पूरा मिलना चाहिए, राशन की कालाबाजारी करने पर डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चौपाल के दौरान सीडीओ अजय प्रकाश, जिला प्रोबेशन अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, जिला विकास अधिकारी एसएन सिंह कुशवाह, खंड विकास अधिकारी अनुज मिश्रा, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, बीएसए संजय सिंह, डीपीओ संजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, बीईओ भारती शाक्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, भारी संख्या में ग्रामीण आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment