उत्तर प्रदेश : अंबेडकर नगर - नियम बनाने वाले नगर पंचायत ईओ खुद बने गैर जिम्मेदार - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, January 10, 2021

उत्तर प्रदेश : अंबेडकर नगर - नियम बनाने वाले नगर पंचायत ईओ खुद बने गैर जिम्मेदार

 उत्तर प्रदेश : अंबेडकर नगर - नियम बनाने वाले नगर पंचायत ईओ खुद बने गैर जिम्मेदार

नाली और नालों पर अतिक्रमण न करने का पाठ पढ़ाने वाली पंचायत कर रही नियमों की अनदेखी
नाली और नालों पर अतिक्रमण हटाने वाली पंचायत का या हाल

इल्तिफातगंज,अंबेडकर नगर।नाली और नालों पर अतिक्रमण ना  करने के नियमों का  पाठ पढ़ाने वाली नगर पंचायत इल्तिफातगंज ईओ उमेश कुमार पासी जब खुद गैर जिम्मेदार हो जाएगी तो नाली और नालों पर नियमों तोड़ने वाले  पर अतिक्रमण करने वालों पर अंकुश कैसे लग सकेगा। नाली और नालों पर अतिक्रमण के नाम पर को रोना कॉल मे बापू जयराम वर्मा मूर्ति के निकट भाजपा नेता के दुकान के सामने नालों पर बना छज्जा पंचायत ने तोड़ दिया। नगर में नाली और नालों पर अतिक्रमण करने वालों से अतिक्रमण को तोड़ती हुई राजस्व वसूली की गई। वर्तमान  समय में नगर के आजाद नगर से  गुजरकर ईश्वर नगर बड़े  नाले से नगर के बरसात की जल निकासी होती है। इस पर पंचायत प्रशासन  नियम कानून को ताक पर रख कर मौजूदा समय में दुकान के निर्माण के लिए शटरिंग का काम शुरू करा दिया है।हाला की दुकान निर्माण को लेकर नगर में विरोध हो रहा है।इसे लेकर दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निर्माण रोकने की मांग की है। पंचायत प्रशासन विरोध को दरकिनार कर तेजी से निर्माण कराना शुरू कर दिया है। ऐसे में आप सोच सकते हैं, पंचायत प्रशासन नालों पर अतिक्रमण को लेकर कितना गंभीर है। भाजपा के जिला मंत्री ने कहां की पंचायत प्रशासन आम आदमी के लिए नालों पर अतिक्रमण ना करने का पाठ पढ़ाता है। लेकिन खुद नियम के उल्लंघन पर उतारू हो गया है। निश्चित तौर से सरकारी धन की बंदरबांट से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि आने वाले दिनों में अगर नाला चोक हो जाता है,तो निश्चित तौर से दुकानों को तोड़ना पड़ेगा। सरकार का लाखो का नुकसान होगा। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। पहले से ही जल निकासी की समस्या वार्ड में मौजूद है। इस प्रकार की लापरवाही घातक हो सकती है। खबर में लगी तस्वीर आजाद नगर नाला के ऊपर बन रही दुकान की शटर इनकी है।दूसरी तस्वीर ईश्वर नगर वार्ड में चोक हुआ नाला का है।अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,