अवैध शराब निर्माण और विक्रय करने वालो के विरुद्ध की गई कार्यवाही
जिला राजगढ में अबैध शराब के विनिर्माण/विक्रय/परिवहन संबंधी गतिविधियो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिऐ जिले के उर्जावान पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा समय समय पर निर्देश दिये जाते हैं, निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर डंडोतिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नरसिंहगढ़ श्री भारतेन्दु शर्मा द्वारा वारंटीयों की धरपकड के लिये हर समय मार्गदर्शन दिया जाता रहा है।
थाना कुरावर पर दिनाँक 21-01-21 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोटरा में अबैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान आरोपी विनोद भोई निवासी कोटरा के कब्जे से 54 लीटर कच्ची हथभट्टी से निर्मित शराब विधिवत जप्त की जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 25/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
दिनाँक 22.1.2021 को मुखविर द्वारा अबैध शराब के विनिर्माण /विक्रय की सूचना पर ग्राम मुग़लखेड़ी में कार्यवाही करते हुए कुरावर पुलिस द्वारा ग्राम मुग़लखेड़ी में अलसुबह दबिस दी गई, पुलिस द्वारा खेत / झाड़ियों में छिपाकर रखी गई कच्ची लहान शराब को नष्ट किया गया।
अबैध शराब के निर्माण/ विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही करने में थाना कुरावर पुलिस के थाना प्रभारी रामनरेश राठौर , सउनि मेहरवान सिंह मेचन, बब्बन ठाकुर, भूरेलाल मवासे, मेहरवान सिंह कुम्भकार, आरक्षक मुकेश मीना, दीपेंद्र शर्मा, विश्वास राय, प्रमोद शर्मा, महिला आरक्षक पूजा मालवीय, की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment