मध्य प्रदेश : राजगढ़ - ब्यावरा कला उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सुविधा प्रारंभ-कलेक्टर ने दी शाबाशी
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने ब्यावरा कला उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सी एच ओ ने बताया कि यहां पर प्रसव सुविधा उपलब्ध हो गई है । अभी हाल ही में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया । कलेक्टर ने सी. एच.ओ. सुश्री प्रीति सोनी को शाबाशी दी । उन्होंने केंद्र पर अनुपस्थित एएनएम के संबंध में जांच करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए ।
ग्राम के ही बाबूलाल डांगी ने शिकायत की कि पूरे गांव का पानी जाकर उनके मकान के नजदीक भरा हुआ है, जिससे बहुत गंदगी और बीमारी फैलने का डर है । कलेक्टर ने स्वयं मौके पर पहुंचे । उन्होंने सरपंच को नाली बनाकर पानी की निकासी के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में प्रधानमंत्री सड़क बनाने के दौरान नाली ना बनाने के लिए महाप्रबंधक प्रधानमंत्री सड़क को भी आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए । एसडीएम खिलचीपुर श्रीमती नेहा साहू ,तहसीलदार श्री अशोक सेन , नायब तहसीलदार सुश्री रिया जैन तथा स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के अधिकारी मौजूद रहे ।।
No comments:
Post a Comment