जिलाधिकारी, एसएसपी ने मिरहची थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की सुनी शिकायतें
शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये
एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना मिरहची में पहुॅचकर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। उन्होंने थाने में शिकायत रजिस्टर, महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर का अवलोकन कर शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की।
डीएम, एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में कुल 02 शिकायतकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत शिकायत को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये। इसी के दौरान शिकायतकर्ता मालती विवाद के प्रकरण के सम्बन्ध में बताया कि कानून-गो एवं लेखपाल द्वारा शिकायत का निस्तारण नही किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कानून-गो को कड़ी फटकार लगाते हुये निर्देशित किया कि जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण कराया जाये। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस रजिस्टर में अनिवार्य रूप से सभी प्रार्थना पत्र अंकित करें तथा शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराया जाये।
No comments:
Post a Comment