खिलचीपुर: छापीहेड़ा में शिवसैनिकों ने मनाई बाला साहेब ठाकरे की जयंती उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
खिलचीपुर: छापीहेड़ा में शिवसैनिकों ने मनाई बाला साहेब ठाकरे की जयंती उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प| आपको बता दें कि शिवसेना छापीहेड़ा इकाई के शिवसेना संस्थापथ बालासाहेब ठाकरे की जयंती स्थानीय काकरिया बालाजी मंदिर पर मनाई गई| इस दौरान शिव सैनिकों ने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के छाया चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करने के पश्चात माला अर्पण उन्हें नमन किया वही जिला प्रमुख श्यामसुंदर लाला बाना ने बाला साहब ठाकरे के जीवनी से परिचय कराते हुए उपस्थित अन्य लोगों से शिवसेना से जुड़ कर समाज सेवा करने का आग्रह किया है |वही नगर प्रमुख राहुल सावन ने बताया है |आगामी नगरी निकाय चुनाव मैं सभी वार्डों अपने प्रबल दावेदार चुनाव में उतारेगी| इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे|.
No comments:
Post a Comment