राजगढ़ : चिटफंड कम्पनियों के विरुद्ध जिले में जारी अभियान
शिकायत शिविर में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण कर निवेशकों को 08 लाख 74 हजार की राशि वापस कराकर कुल 10 लाख की राशि का निराकरण कराया गया
माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश के समस्त जिलों में चिटफंड कंपनियों सहित माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है।
उल्लेखनीय है कि प्राप्त दिशा निर्देशों के परिपालन में जिला पुलिस कप्तान द्वारा दिनांक 15/12/20 को जिले के प्रत्येक थानों में शिकायत शिविर का आयोजन कराया गया था, उक्त शिकायत शिविर के दौरान संपूर्ण जिले से लगभग 119 शिकायत आवेदन पत्र चिटफंड कंपनियों सहित एजेंटों के विरुद्ध रुपयों के गबन को लेकर प्राप्त हुए थे, प्राप्त शिकायत आवेदनों के तत्परता से निराकरण हेतु जिले में केंद्रीकृत अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत चिटफंड कंपनियों के एजेंटों द्वारा आवेदकों के साथ धोखा कर हड़पे गए पैसे वापस कराकर आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण कराया जा रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस आर दंडौतिया व एसडीओपी सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा धोखाधड़ी एवं चिटफंड कंपनी के द्वारा लोगों के रुपए हड़पने के संबंध में कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि अभियान के तहत चिटफंड कंपनियों की धोखाधड़ी सहित साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए थाना जीरापुर की पुलिस टीम ने आवेदक डॉक्टर करण सिंह चौधरी को करीब ₹8 लाख 24 हजार का रिफंड कराया गया आवेदक के उक्त रुपए सहारा कंपनी में निवेश करने के बाद से आज दिनांक तक अप्राप्त थे वहीं आवेदक बल्लू उस्ताद निवासी माचलपुर को सेफ शॉप कंपनी द्वारा समान के बदले गबन किए गए 02 लाख रुपए का सामान दिलाया गया वहीं एक अन्य आवेदक रामकन्या पति उमा शंकर शर्मा निवासी मुंडला कॉलोनी को भी जे एन डेयरी कंपनी में धोखाधड़ी के जरिए निवेश कराए गए ₹3 लाख रुपयों में से वर्तमान में 50 हजार की राशि तत्काल दिलाई जाकर बाकी बची राशि को निकट भविष्य में जल्द से जल्द दिलाया जावेगा।
इस प्रकार जिले में जारी अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी के जरिए हड़पे गए रुपयों को वापस दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।
थाना जीरापुर की पुलिस टीम द्वारा 02 आवेदकों के कुल 08 लाख 74 हजार रूपए वापस दिलवाने सहित 02 लाख का सामान भी वापस दिलाया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी रमाकांत उपाध्याय व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा |
No comments:
Post a Comment