इटावा के 18 थानों में संचालित की गईं महिला हेल्प डेस्क
●पुलिस कप्तान ने भरथना में किया हेल्प डेस्क का उदघाटन,
●पुलिस कप्तान ने सरकारी आवास मैस का भी किया निरीक्षण,
●कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकीदारों को कप्तान ने बांटे कम्बल,
●कोतवाली पुलिस ने कप्तान का किया स्वागत दीगई सलामी,
भरथना थाना कोतवाली में सोमवार को शाम चार बजे इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने भरथना पहुँच कर कोतवाली परिसर में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का विधिवत उदघाटन करते हुए शुभारम्भ किया है। आपको बतादें कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार प्रदेश भर में महिला हेल्प डेस्क का निर्माण कराकर शुभारम्भ का क्रम चल रहा है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह बताया कि क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शासन ने महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला हेल्प डेस्क के माध्यम पीडिता अपनी मनचाही शिकायत महिला पुलिस कर्मी से कर सकेंगी। महिलाओं की फरियाद सुनने को महिला हेल्प डेस्क पर चौनीस घण्टे महिला पुलिस कर्मी मौजूद रहेगी।
इस मौके पर भरथना कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आगमन पर स्वागत किया और सलामी दी गई। महिला डेस्क उदघाटन उपरान्त एसएसपी श्री तोमर ने थाना कोतवाली परिसर व सरकारी आवास और मैस का निरीक्षण कर भरथना क्षेत्र के समस्त चैकीदारों को कम्बल वितरण किये।
इस मौके पर भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल सिंह,सरदार मस्सा सिंह,नगर पालिका परिषद अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार,उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह समेत कोतवाली में तैनात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment