उत्तर प्रदेश : औरंगाबाद - भूषण सेवा संस्थान उंचौलिया द्वारा अल्पसंख्यक कल्याणअल्पसंख्यक महिलाओं के लिए 6 दिवसीय नई रोशनी कार्यक्रम का शुभारंभ
औरंगाबाद (खीरी)- भूषण सेवा संस्थान उंचौलिया द्वारा अल्पसंख्यक कल्याणअल्पसंख्यक महिलाओं के लिए 6 दिवसीय नई रोशनी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कस्बा औरंगाबाद में अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए 6 दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसका उदघाटन प्रधान प्रिथीनिधि नवाब अज़ीम अब्बास ने 25 प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को शैक्षणिक किट देकर किया ।
औरंगाबाद के नवाब मोहल्ला में मोहम्मद सैफ के मकान पे जिसमें नवाब अज़ीम अब्बास ने उपस्थित महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सबसे पहले आपके अंदर दृढ़ इच्छाशक्ति होनी चाहिए, यदि आपमे दृढ़ इच्छाशक्ति है तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी । शिक्षक राहत अब्बास जैदी ने सभी से अपील की कि कभी गलतफहमी या भ्रम में न पड़ें, पूरी निष्ठा और लगन से काम करें और अपना, अपने परिवार व खानदान तथा अपने नगर और जिले का नाम रोशन करें । शिक्षिका गज़ाला फातिमा ने सभी से पूरी लगन और जुनून के साथ काम करने की अपील की । आयोजक संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने भी महिलाओं को विभिन्न शैक्षिक कोर्स तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी । इस अवसर पर समाज सेवी कमर अब्बास भी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment