उत्तरप्रदेश : शेखपुरा - भदौस गांव के निवासी अमित कुमार को अपराधियों ने मार-पीट कर 51000 रुपया नगद छीन लिया।
शेखपुरा जिले के भदौस गांव के निवासी मकेश्वर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को अपराधियों ने मार-पीट कर 51000 रुपया नगद छीन लिया।
इस मार-पीट में अमित बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने बताया कि वह बगल के महसार गांव से भूसा बेचकर उसका पैसा लेकर घर आ रहा था कि रास्ते में गोपी सिंह, कारू सिंह और शिशुपाल सिंह ने उसके साथ मार-पीट शुरू कर दिया और रुपया भी छीन लिया।साथ ही पुलिस के पास जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। घायल ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात भी कही है।
No comments:
Post a Comment