राजस्थान : धौलपुर -स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू नगर पालिका बाडी के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 का लिया जा रहा है फीडबैक
बाड़ी : नगर पालिका बाडी के कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी दीपक गोयल ने बताया कि 4 जनवरी 2021 से शुरू हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का फीडबैक नगर पालिका कर्मियों द्वारा लिया जा रहा है जिसमें शहर के सभी लोगों से फीडबैक लिया जा रहा है जिसमें अपने आसपास की साफ-सफाई का फीडबैक लिया जा रहा है पालिका के तपेश बिधूडी ने लोगों को स्वच्छता महुआ एप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप अपने ही मोबाइल फोन से स्वच्छता एप पर फोटो खींचकर अपने आसपास हो रही गंदगी की शिकायत भी डाल सकते हैं और खुद भी अपना फीडबैक दे सकते हैं इस दौरान पालिका के कनिष्ठ लिपिक भगवान सिंह,लक्ष्मण सिंह, सुमित तिवारी, तपेश बिधूड़ी, जोगेंद्र सिंह मीणा,गोविंद यादव, मनु बिधूडी, अमित शुक्ला, शिवशंकर पचौरी, अंकित कुमार, सुनील यादव, मुकेश वर्मा, निखिल यादव, रामकुमार कोली, उपेन्द्र कुमार, सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment