मेधावी छात्रा-छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु कराई 1 लाख रूपये की एफडी,माताजी की स्मृति में तीन भाईयों ने की अनूठी पहल
जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल की प्रेरणा से तीन भाईयों ने मिलकर अपनी माताजी असरफी देवी पत्नी सालिगराम अग्रवाल पटवारी ग्राम बौरेली बसेड़ी की स्मृति में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रा-छात्राओं को क्रमशः 2 हजार 100 एवं 2 हजार 500 रूपये की पुरस्कार राशि देने हेतु 1 लाख रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरेली बसेड़ी के नाम 10 वर्ष के लिए एफडी कराई है। जो एक सराहनीय पहल है। विद्यालय के प्रधानाचार्य को डीडी की रकम से अर्जित ब्याज शाला के खाते में ट्रांसफर होगी। ब्याज की रकम से ही पुरस्कार वितरण किया जाएगा। मूल रकम स्थाई रहेगी। एफडी समयसीमा समाप्ति पर रिन्यू होती रहेगी। दानदाताओं में तीन भाईयों जिनमें पुरषोत्तमदास अग्रवाल रिटायर्ड जिला शिक्षा अधिकारी, डॉ. आरडी अग्रवाल रिटायर्ड प्रोफेसर राजस्थान विश्वविद्यालय एवं बनवारी लाल ने अपनी माताजी की स्मृति में यह बहुत ही अनूठी पहल की है। जिसकी जिला कलक्टर ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आमजन से आव्हान किया कि आमजन भी अपने परिजनों की स्मृति में दान कर जरूरतमंद प्रतिभावान बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए अपनी भागीदारी अदा करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहलों से गरीब परिवारों के प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं की प्रतिभा कों उभारा जा सकें। सेवानिवृत प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद बंसल द्वारा भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरौन के लिए गरीब जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वेटर वितरण एवं अन्य कार्यो से जुड़े हुए है। इस अवसर पर एडीपीसी मुकेश गर्ग, बनवारी लाल शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बौरेली, एईएन सिंचाई विभाग सैपऊ ध्रर्मेन्द्र अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी केके गर्ग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment