बस्ती : ऑल इंडिया ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 16 खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नाम ऊंचा किया
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 18 से 20 दिसंबर को आयोजित सेकंड ऑल इंडिया ऑनलाइन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ऊपर उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल बस्ती के 20 खिलाड़ियों में से 16 खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त किया ! उनके नाम इस प्रकार से हैं- कुशाग्र श्रीवास्तव, आराध्य श्रीवास्तव, सर्वेश गुप्ता, शिवम दुबे, प्रदीप वर्मा ,सुकृति पांडे, मोहम्मद अशरफ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ! जबकि श्रेया साहनी , महिमा गुप्ता, श्लोक श्रीवास्तव, प्रियंक गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, अवनी गुप्ता , आरवी मिश्रा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया l वहीं ओम गुप्ता तथा श्रेजल गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त कर बस्ती का नाम ऊंचा किया जबकि देव आदित्य प्रताप सिंह, मोहम्मद अदनान, निधि दुबे , आयुषी गुप्ता आदि सफल रहे हैं ! यह जानकारी बस्ती जिले के ताइक्वांडो प्रमुख विनीत कुमार (हॉल ऑफ फेम इंडिया) से सम्मानित ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इसके पूर्व में भी फर्स्ट ऑनलाइन चैंपियनशिप में बस्ती के 8 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ी ने मेडल हासिल किए थे जो कि गर्व की बात है उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में बच्चों बच्चों को इम्युनिटी बढ़ाने तथा सेल्फ डिफेंस के लिए के लिए ताइक्वांडो सीखना जरूरी है और बस्ती के बच्चे इसमें कहीं भी पीछे नहीं है उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी वही वहीं शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर डॉ दिलीप गुप्ता अध्यक्ष रोटरी क्लब डॉ निधि गुप्ता अध्यक्ष इनरव्हील क्लब बस्ती ने बच्चों को सफल होने पर उन्हें बधाई देते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया l
No comments:
Post a Comment