न्यू ईयर से पहले '0 डिग्री' वाला टॉर्चर! पहाड़ों पर भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में सर्दी भारी
घर के ऊपर रखी पानी की टंकी को भी बर्फ की परत ने अपनी आगोश में ले लिया. शिमला के जाखूजी इलाके में बर्फ ने चप्पे-चप्पे पर कब्जा जमा लिया है. बर्फ की यहां बेहद मोटी परत बिछी हुई है. इन्हीं बर्फीले रास्तों से होकर श्रद्धालु और सैलानी जाखू पहाड़ी पर स्थित भगवान हनुमान के दर्शन करने जाते हैं.
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 27 और 28 दिसंबर को बर्फबारी का अनुमान जताया था. रविवार को मौसम ने कल दोपहर अचानक अपना मिजाज बदला और रुक-रुक कर बर्फबारी शुरू हो गई. बर्फबारी के साथ तेज हवा भी चलती रही जिससे मौसम सर्द हो गया. बर्फबारी से कई इलाकों में बिजली गुल होने की शिकायतें भी सामने आई.
बर्फबारी से ऊपरी शिमला का संपर्क देश-दनिया से पूरी तरह से कट गया. राज्य के ऊंचाई और मध्यवर्ती इलाकों में ताजा हिमपात से सैकड़ों सड़कें बंद हो चुकी हैं. शिमला से ही सटे सोलन के चायल में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई. सोमवार सुबह जैसे ही लोगों की आंखे खुली चायल का पूरा इलाका उन्हें बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नजर आया.
चायल हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्व पर्यटक स्थलों में से एक है जहां हर साल लाखों की तादाद में पर्यटक आते हैं. लेकिन स्थानीय लोगों के लिए ये किसी मुसीबत से कम नहीं. बर्फबारी के बाद चायल में पारा शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है.
हिमाचल में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. केलोंग में न्यूनतम तापमान माइनस 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कल्पा में माइनस 3.4 और मनाली में न्यूनतम तापमान माइनस 0.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. मंडी में माइनस 2 और सोलन में माइनस शून्य दशमलव पांच डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. शिमला का न्यूनतम तापमान कल 4.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के शीत लहर का प्रकोप तेज हो गया है.. सर्दी और कोहरे के डबल अटैक के साथ राजधानी के लोगों की दिक्कत कल सोमवार से और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक नए साल पर दिल्ली एनसीआर में तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. यानी दिल्ली एनसीआर वालों को भयंकर सर्दी का सामना करना पड़ सकता है.
No comments:
Post a Comment