ICC ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफाइंग शेड्यूल का किया ऐलान - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Sunday, December 27, 2020

ICC ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफाइंग शेड्यूल का किया ऐलान

 

ICC ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफाइंग शेड्यूल 

का किया ऐलान

























अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफाइंग कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफाइंग कार्यक्रम का ऐलान 

कर दिया है. नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी.

इस वर्ल्ड कप के लिए मेजबान के अलावा 30 नवंबर 2021 तक आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमें और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए

 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने आप क्वालिफाई कर जाएंगी.

बाकी की दो टीमों के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया होगी जो स्थानीय स्तर पर अगस्त 2021 से शुरू होगी और इसमें 37 टीमें हिस्सा लेंगी. यह महिला टी-20 वर्ल्ड कप-2020 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की तुलना में 10 टीमें ज्यादा हैं. भूटान, बोट्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मालावी, म्यांमार, फिलिपिंस और तुर्की सभी पहली बार आईसीसी महिला इवेंट्स में शिरकत करेंगी.

पांच क्षेत्र स्थानीय क्वालिफाइंग इवेंट की मेजबानी करेंगे. हर क्षेत्र से दो शीर्ष टीमें क्वालिफाई करेंगी जो 30 नवंबर 2021 तक महिला टी-20 रैंकिंग में नीचे की दो टीमों के साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा करेंगी. नवंबर की कटऑफ तारीख तक स्थानीय क्वालिफायर में शीर्ष रैंक वाली टीम अंतिम स्थान के लिए क्वालिफाई करेगी. 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,