नोएडा : सपाइयों ने आलाव जलाकर किया कृषि कानूनों पर संवाद - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, December 25, 2020

नोएडा : सपाइयों ने आलाव जलाकर किया कृषि कानूनों पर संवाद

 नोएडा : सपाइयों ने आलाव जलाकर किया कृषि कानूनों पर संवाद


नोएडा। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर किसान घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 35 स्थित मोरना गांव में किसानों के घेर में बैठकर अलाव जलाकर कृषि कानूनों को लेकर उनसे संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम का संयोजन अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष नीतीश चौधरी द्वारा किया गया।

इस दौरान किसानों ने सरकार द्वारा थोपे जा रहे कृषि कानूनों का विरोध किया। उनका मत है कि कानून बनाने से पहले किसानों की राय लेना जरूरी था। इस अवसर पर सपा के पूर्व जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि काले कृषि कानूनों को सरकार तुरंत वापस ले। सभी का पेट भरने वाला अन्नदाता किसान ही भूखा मर रहा है। सरकार फसल की एमएसपी सुनिश्चित करे साथ ही मंडियों की संख्या बढ़ाए जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। केंद्र सरकार अपनी तानाशाही छोड़ किसानों की मांगों पर अमल करे नहीं तो पछताना पड़ेगा।

इस अवसर पर चौधरी जयकरण, बबलू चौहान, मुकेश प्रधान, चौधरी कंवर सिंह, संजू बैसोया, चौधरी वीर सिंह, राहुल बैसोया एडवोकेट, रशीद मलिक, हनीफ, जेपी यादव, विनोद पंडित जी, आशु पाल, काले खान, चन्दन मंडल, बालेश्वर, गजेन्द्र सहित तमाम कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।


News By TeamVSK Mohit Chauhan

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,