शेखपुरा : पुलिस ने छापेमारी कर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना पुलिस ने बीती रात्रि कुतुबचक गांव में छापेमारी कर देसी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्हीं की अगुवाई में यह कार्रवाई हुई, जिसमें बरबीघा थाना के कई पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया। इस कार्रवाई में भोसु चौधरी के घर से चाहे 4 लीटर देसी चुलाईई शराब बरामद किया गया व मौके से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब हो कि जिला पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के निर्देश पर 2 दिनों का विशेष ड्राइव चलाया गया था, जिसके तहत जिले के सभी थाना पुलिस ने अपने-अपने इलाके में गहन छापेमारी अभियान चलाया है।
News By TeamVSK Mohit Chauhan


No comments:
Post a Comment