बैनर पोस्टर लगाने के लिये नगर पंचायत से ली जाये अनुमति, नही तो होगी विभागीय कार्यवाही- ईओ डॉ. कल्पना वाजपेयी
नगर पंचायत की सीमा में बनने बाले भवन, मकान,मैरिज होम आदि का मानचित्र कराएं तैयार उसके बाद होगा निर्माण
कुरावली। सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय पर मीडिया के माध्यम से जनता तक अपील पहुंचाने के लिए नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी डॉ. कल्पना वाजपेयी ने नगर के लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि नगर में बनने बाले नवनिर्मित भवन, मकान, मैरिज होम आदि को मानचित्र बनवाकर नगर पंचायत से अनुमति लेनी होगी अन्यथा की स्थिति में भवन स्वामियों पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। ईओ डॉ. कल्पना वाजपेयी ने वार्तालाप करते हुये नगर के सभी वार्डों में जनता से आग्रह किया है कि अपना जलकर, गृहकर बकाया राशि तत्काल जमा करायें अन्यथा की स्थिति में सभी वार्डों में टीम को लगाकर बकायादारों पर कार्यवाही की जायेगी। इसलिए समय पर बकाया राशि जमा करायें। जनता से अपील की है कि घरों से निकलने बाला गन्दा कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें। सड़क व गलियों में न फैंके। गंदगी को एक जगह एकत्रित न होने दे। नगर में होर्डिंग पोस्टर व अन्य पेंटिंग कराने से पहले नगर पंचायत से अनुमति लेनी होगी। भवन स्वामी, मकान मालिक तथा अन्य स्वामी अपने घरों के बाहर की दीवालों पर किसी भी प्रकार की पेंटिंग कराकर लिखवाने के लिये नगर पंचायत से अनुमति लेकर तभी कुछ प्रदर्शित करायें।
News By TeamVSK Pravesh Kashyap
No comments:
Post a Comment