शेखपुरा : राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने आज जिला मुख्यालय के सामने किसान संगोष्ठी का आयोजन किया
केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ शेखपुरा के राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने आज जिला मुख्यालय के सामने किसान संगोष्ठी का आयोजन किया। राजद के जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस संगोष्ठी में शेखपुरा के नवनिर्वाचित बिधायक बिजय कुमार सम्राट भी शामिल रहे। राजद नेताओं ने अपने सम्बोधन में इस नए कृषि कानून को काला कानून बताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ये सरकार किसान विरोधी है और देश के किसानों के साथ छल किया जा रहा है। भाजपा ने अपनी मनमानी कर नोटबन्दी और जीएसटी लागू किया जिसका दुष्परिणाम आज तक देश की जनता भुगत रही है। पूरे देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। राजद नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बोला कि देश को चंद पूंजीपतियों के हाथ में बेचने की नाकाम साजिश हो रही है। जिसे राजद कभी पूरा नहीं होने देगी। इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव बिजय यादव, प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार, रामगुलाम यादव सहित सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
News By TeamVSK Mohit Chauhan


No comments:
Post a Comment