मुरादाबाद: पर्यावरण सचेतक नैपाल सिंह पाल को ग्लोबल ग्रीन सम्मान - 2020 से सम्मानित किया गया
दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को पर्यावरण जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले पर्यावरण प्रेमियों को लाइफलाइन एनवायरमेंट ग्रुप ट्रीबैंक पिंक सिटी जयपुर की ओर से ग्लोबल ग्रीन अवार्ड -2020 से जयपुर में ही ऑनलाइन सम्मानित किया गया ।
ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2020 के मुख्य अतिथि राजस्थान के पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम बिश्नोई रहे।
पर्यावरण जागरूकता व पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पर्यावरण प्रेमियों , पर्यावरण रक्षकों , पर्यावरण चिंतको , पर्यावरण सचेतको को सम्मानित किया जाएगा ।
ग्लोबल ग्रीन सम्मान-2020 की इसी कड़ी में किसान परिवार ग्राम- झनकपुरी सिहाली नारायन , पोस्ट -नन्हेड़ा अल्यारपुर , थाना - अमरोहा देहात , तहसील व जिला -अमरोहा उत्तर प्रदेश के ग्रामीण निवासी ओर पिछले 21 वर्षों से मुरादाबाद महानगर के पाल नगर बुद्धि विहार में रहने वाले श्री सत्य कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन लोधीपुर के शिक्षा विभाग मे प्रवक्ता के रूप कार्य कर रहे व पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता, पौधरोपण , आदि पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धित कार्यो में सपरिवार अग्रसर रहने वाले *पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल रामगंगा मित्र * को सम्मानित किया गया । इससे पहले पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल को पर्यावरण मित्र सम्मान (पर्यावरण मित्र समिति) , पर्यावरण रक्षक सम्मान (आर्य समाज) , उत्कृष्ट पर्यावरण रक्षा सम्मान (उत्कर्ष समिति) , गंगा प्रहरी (नमामि गंगे), जलमित्र (विश्व प्रकृति निधि भारत ), पर्यावरण संरक्षण , स्वच्छता प्रहरी ( दैनिक जागरण ), जल दूत सम्मान (दैनिक जागरण ) एवम हाल में ही जनवरी माह में पर्यावरण भारती की ओर से पर्यावरण संरक्षण सम्मान 2019 , स्टार इंडिया अवार्ड , कोरोना योद्धा , कोरोना वॉलिंटियर से सम्मानित किया गया है पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल डब्ल्यूडब्ल्यूएफ संस्था के साथ मिलकर रामगंगा नदी और तालाबों के संरक्षण पर भी कार्य कर रहे हैं इसी के साथ मुरादाबाद के कुछ जिम्मेदार सम्मानित लोगो ने जो मुरादाबाद में पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण चिंतक समूह का गठन किया था उसमें भी सचेतक नैपाल सिंह पाल एक्टिव रहते हैं पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पर्यावरण जागरुकता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दुनिया भर में ग्रीनमैन के नाम से प्रसिद् पर्यावरणविद ग्रीनमेंन विजयपाल बघेल जी को अपना आदर्श मानते है।
News By TeamVSK Pravesh Kashyap
No comments:
Post a Comment