सर्दियों में जरूर खाएं ये 10 चीजें, पूरे दिन रहेंगे चुस्त - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, December 18, 2020

सर्दियों में जरूर खाएं ये 10 चीजें, पूरे दिन रहेंगे चुस्त

 

सर्दियों में जरूर खाएं ये 10 चीजें, पूरे दिन रहेंगे चुस्त



ज्यादातर लोगों को दिन भर में कभी ना कभी थकान  महसूस होती ही है.  शरीर में  ऊर्जा की कमी का असर रोजमर्रा के कामों पर पड़ता है. आप क्या और किस मात्रा में  खाते  हैं  इसका असर भी पूरे दिन की एक्टिविटी पर पड़ता है. खाने-पीने की कुछ चीजें पोषक तत्वों  के  साथ शरीर को तुरंत एनर्जी (Energy Foods)देने का काम करती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं ये चीजें जिन्हें खाने के बाद आप पूरे दिन एक्टिव रहेंगे.
  • केलाएनर्जी के लिए केला सबसे बेस्ट फूड माना जाता है. केला कार्ब्स, पोटेशियम और विटामिन B6 का अच्छा स्रोत है, ये सभी चीजें शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाती हैं.
  • शकरकंदस्वादिष्ट होने के अलावा, शकरकंद शरीर में एनर्जी बढ़ाने का भी काम करता है. एक कप शकरकंद में 25 ग्राम कार्ब्स, 3.1 ग्राम फाइबर, 25 फीसदी मैंगनीज और विटामिन A की अच्छी मात्रा होती है. शकरकंद में मौजूद फाइबर और कार्ब को पचने में समय लगता है इसलिए इसे खाने के बाद शरीर लंबे समय तक एक्टिव रहता है.
  • सेब- सेब में कार्ब्स और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. मध्यम आकार के सेब में लगभग 14 ग्राम कार्ब्स, 10 ग्राम शुगर और 2.1 ग्राम फाइबर होता है. इसमें पाया जाने वाला नेचुरल शुगर और फाइबर शरीर में उर्जा के स्तर को धीरे-धीरे बढ़ाने का काम करता है और शरीर लंबे समय तक एक्टिव रहता है. सेब में एंटीऑक्सिडेंट भी अच्छी मात्रा में होता हो जो शरीर को एनर्जी देता है. 
  • डार्क चॉकलेटरेगुलर और मिल्क चॉकलेट की तुलना में डार्क चॉकलेट में कोको ज्यादा मात्रा में पाया जाता है. कोको में पाया जाने वाला एंटीऑक्सिडेंट ब्लड फ्लो बढ़ाने के साथ शरीर को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है. ये दिमाग और मांसपेशियों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है. डार्क चॉकलेट शारीरिक से साथ मानसिक थकान को भी दूर करता है और मूड अच्छा बनाता है. 
  • चुकंदरचुकंदर भी शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए जाना जाता है. स्टडीज से पता चला है कि चुकंदर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्लड फ्लो को तेज करता है. चुकंदर में पाया जाने वाला नाइट्रेट शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड बढ़ाता है. इसकी वजह से ऊतकों को ज्यादा ऑक्सीजन मिलता है और शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है. 
  • ओटमील- ओटमील एक पूर्ण अनाज है जो आपको लंबे समय तक रहने वाली एनर्जी देता है. इसमें बीटा ग्लूकान नाम का घुलनशील फाइबर होता है जो पानी के साथ मिलकर एक शरीर में एक गाढ़ा जेल बना देता है. पाचन तंत्र में इस जेल के होने की वजह जल्दी भूख नहीं लगती है. ओटमील विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है जो शरीर में ऊर्जा को बढ़ाते हैं. 
  • कॉफीज्यादातर लोग थकान उतारने और मूड अच्छा करने के लिए कॉफी पीते हैं. कॉफी तुरंत एनर्जी देने का काम करती है. कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन नर्वस सिस्टम को शांत करता है. कॉफी पीने से शरीर में एपिनेफ्रीन हार्मोन बनता है जो शरीर और दिमाग को एक्टिव करता है. कॉफी पीने से सुस्ती दूर हो जाती है. हालांकि  इसका ज्यादा सेवन शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.
  • स्ट्रॉबेरीज- स्ट्रॉबेरी को अच्छा  और ऊर्जा बढ़ाने वाला फल माना जाता है. स्ट्रॉबेरी खाने से शरीर को कार्ब्स, फाइबर और शुगर मिलता है जो आपके ऊर्जा स्तर को और बढ़ा सकते हैं. एक कप स्ट्रॉबेरी में 13 ग्राम कार्ब्स, 3 ग्राम फाइबर और विटामिन C की अच्छी मात्रा होती है. स्ट्रॉबेरी खाने से थकान दूर होती है. ये शरीर के सूजन को भी कम करता है.  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,