गुरुग्राम: बेटी को पीटने पर आपत्ति की तो पति को मारा थप्पड़, गुस्साए शख्स ने पत्नी का घोंटा गला, हिला देगी खबर - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Tuesday, July 8, 2025

गुरुग्राम: बेटी को पीटने पर आपत्ति की तो पति को मारा थप्पड़, गुस्साए शख्स ने पत्नी का घोंटा गला, हिला देगी खबर

गुरुग्राम: बेटी को पीटने पर आपत्ति की तो पति को मारा थप्पड़, गुस्साए शख्स ने पत्नी का घोंटा गला, हिला देगी  खबर 


राजेंद्रा पार्क एरिया के बी ब्लॉक में रविवार शाम एक शख्स ने पायजामे से अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। हत्या के मामले की जांच में सामने आया कि दोनों के बीच विवाद उस समय शुरू हुआ, जब महिला अपनी बेटी को थप्पड़ मार रही थी। पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो महिला ने गुस्से में यह कहते हुए उसे भी थप्पड़ जड़ दिया कि बच्ची को क्या, उसके बाप को भी मारूंगी। इससे नाराज पति ने पहले पत्नी के मुंह पर कई मुक्के मारे और फिर उसके ही पायजामे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने आनंद गार्डन चौकी पहुंचकर सरेंडर कर दिया। बाद में घटना की जानकारी राजेंद्र पार्क पुलिस को दी गई।

आरोपी केतन ने बताया कि रविवार शाम को पत्नी ज्योति बड़ी बेटी को किसी बात पर पीट रही थी। उसने ज्योति को रोका तो वह भड़क गई और गुस्से में उसने मुझे थप्पड़ मार दिया। इससे उसे गुस्सा आ गया, जिसके बाद उसने ज्योति के चेहरे पर कई मुक्के मारे।

रोज़ आती थी झगड़े की आवाज़

पड़ोसियों के अनुसार, केतन का परिवार कम से कम 25 साल पहले से यहां रह रहा है। केतन व उनके घर के लोग किसी से बात नहीं करते थे। इस वजह से पड़ोसी भी उनसे कोई मतलब नहीं रखते थे। उनके घर से रोज झगड़े की आवाज आती थी। रविवार शाम को उन्हें पुलिस के जरिए पता लगा कि ज्योति की हत्या कर दी गई है। पुलिस के आने पर जब वे अंदर गए तो ज्योति का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। वहीं, परिजनों की माने तो केतन और ज्योति के झगड़े की वजह से पिता ने उन्हें अलग कर दिया था, जिसके बाद से वे अलग ही रहते थे।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,