मध्य प्रदेश: टीकमगढ़: सिर को धड़ से अलग किया, शव के पास रखा नीबू और अगरबत्ती, 'नरबलि' मामले में पुलिस ने ऐसे सुलझा दी गुत्थी - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Wednesday, July 9, 2025

मध्य प्रदेश: टीकमगढ़: सिर को धड़ से अलग किया, शव के पास रखा नीबू और अगरबत्ती, 'नरबलि' मामले में पुलिस ने ऐसे सुलझा दी गुत्थी

मध्य प्रदेश: टीकमगढ़: सिर को धड़ से अलग किया, शव के पास रखा नीबू और अगरबत्ती, 'नरबलि' मामले में पुलिस ने ऐसे सुलझा दी गुत्थी 


टीकमगढ़ जिले में नरबलि मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, रविवार की सुबह विजयपुर गांव के लोग गोंड बाबा की चबूतरे पर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए थे। गांव की ही व्यक्ति की लाश दो टुकड़ों में बटी हुई थी और मौके पर नींबू, नारियल, अगरबत्ती और चिलम रखी हुई थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने माना की प्रथम जांच में यह प्रतीत होता है कि यह नरबलि का मामला है। लेकिन इस मामले में अब हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।

मंगलवार को पुलिस ने विजयपुर गांव में 32 वर्षीय अखिलेश कुशवाहा की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। इस मामले में गांव के ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है की पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने कुल्हाड़ी से मृतक की गर्दन काट करके गोड बाबा के चबूतरे के पास रख दी थी। जिससे ऐसा लगे कि यह हत्या नहीं बल्कि नरबलि है।

हत्या का हथियार बरामद

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस थाना चंदेरा के अंतर्गत आने वाले विजयपुर गांव के पास गोंड बाबा के स्थान पर अखिलेश कुशवाहा की सर कटी हुई लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया इसके साथ ही एफएसएल टीम को बुलाया गया था। पहले लगा कि यह मामला नरबलि से जुड़ा हुआ है। क्योंकि घटना स्थल पर नारियल, नींबू, अगरबत्ती मिली थी।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में इस गांव की ही रहने वाले संतोष अहिरवार को गिरफ्तार किया गया। जब संतोष अहिरवार से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। जिस कुल्हाडी से हत्या की गई थी और आरोपी के खून से रंगे हुए कपड़ों को बरामद कर लिया गया है।

रंजिश के चलते की हत्या

जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि मृतक अखिलेश कुशवाहा और आरोपी संतोष अहिरवार के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही थी। संतोष अहिरवार की पत्नी ने ग्राम पंचायत में सरपंच पद का चुनाव लड़ा था लेकिन मृतक अखिलेश ने उसका साथ नहीं दिया था। इसके साथ ही मृतक और आरोपी के बीच गाय को लेकर भी विवाद था। जिसके चलते संतोष अहिरवार ने इस घटना को अंजाम दिया।

संतोष अहिरवार, अखिलेश कुशवाहा को अपने साथ गोड़ बाबा के चबूतरे पर ले गया। पहले दोनों लोगों ने एकसाथ गांजा पिया इसके बाद आरोपी संतोष अहिरवार ने पीछे से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे उसकी गर्दन कट गई। उसके बाद आरोपी ने गर्दन को गोड़ बाबा के झंडे के पास रख दिया। जिससे लोगों को लगे की यह नरबलि का मामला है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,