नई दिल्लीः बाप-बेटों ने मिलकर दो दोस्तों को चाकू मारे, एक की मौत, पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Thursday, July 10, 2025

नई दिल्लीः बाप-बेटों ने मिलकर दो दोस्तों को चाकू मारे, एक की मौत, पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

 नई दिल्लीः बाप-बेटों ने मिलकर दो दोस्तों को चाकू मारे, एक की मौत, पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

नई दिल्लीः  के जाफराबाद इलाके में कल रात बाप-बेटों की तिकड़ी ने दो दोस्तों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर तीनों आरोपी शकील और उसके बेटों आदिल और कामिल को गिरफ्तार कर लिया है। कामिल इलाके में बीसी है। जबकि मृतक फरदीन (23) पर केस दर्ज थे। मामले की छानबीन जारी है।

पैसों के मामले में हुआ विवाद
बता दें कि फरदीन के चाचा अमजद अली ने बताया, फरदीन जाफराबाद की गली नंबर-20 में रहता था। मेरे टेंट के कारोबार में मजदूरी करता था। वारदात कल रात 10 बजे जाफराबाद की दस नंबर गली में हुई। फरदीन अपने दोस्त जावेद के साथ वहां खड़ा था। उसी दौरान आदिल और कामिल वहां आए। अली का दावा है कि जावेद ने आदिल को कुछ रुपये उधार दिए हुए थे जो वो अब लौटा नहीं रहा था। वहीं, रुपये देने के लिए जावेद ने उसे कल फिर टोका। इस पर उनके बीच बहस हो गई।

बाप-बेटों ने किया चाकू से वार
दोनों आरोपियों ने कहा कि अभी देते हैं रुपये और वो अपने घर में चले गए। इस बीच आरोपियों का पिता शकील चाकू लेकर नीचे आ गया। उसने जावेद के चेहरे पर वार किया। जिससे जावेद की नाक कट गई। आरोपी ने अब सीने पर वार किया तो जावेद ने हाथ अड़ा दिया। जिससे उसका आधा अंगूठा कट गया। फरदीन ने शकील से चाकू छीनकर जावेद को दे दिया। ये सब कुछ ऊपर से आदिल और कामिल देख रहे थे। अब वो भी चाकू लेकर नीचे आ गए। जावेद डर के कारण वहां से भाग गया। उसने फरदीन के पिता को जाकर घटना की जानकारी दी।

मौके पर ही हो गई थी मौत
फरदीन पर हमले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। तेज बारिश हो रही थी और इलाके में पानी भरा था। फरदीन के शरीर पर चाकू से सात वार किए गए थे। एक वार सीना, दो कमर, दो पेट और दो हाथ पर किए थे। सिर पर भी ईंट मारी गई थी। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

क्या बोली पुलिस?
इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि कभी आरोपी और मृतक साथ में ही रहते थे। जावेद ने आदिल को दो हजार रुपये उधार दिए हुए थे। वो ही वापस मांगने पर विवाद हुआ। मरने वाले पर भी केस दर्ज थे। आरोपियों में से एक कामिल इलाके का बीसी है। उसके भाई आदिल पर भी केस दर्ज है।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,