हरियाणा: करनाल: अमेरिका में हरियाणा के दो दोस्तों की मौत, कार में जिंदा जले, जमीनें बेचकर गए थे परदेश - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Saturday, June 28, 2025

हरियाणा: करनाल: अमेरिका में हरियाणा के दो दोस्तों की मौत, कार में जिंदा जले, जमीनें बेचकर गए थे परदेश

अमेरिका में हरियाणा के दो दोस्तों की मौत, कार में जिंदा जले, जमीनें बेचकर गए थे परदेश 


अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में सोमवार की रात हरियाणा के दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपनी कार से घूमने जा रहे थे। कार की रफ्तार तेज थी। बेकाबू होकर पलट गई। फिर पलटी खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। ट्रक से टक्कर लगते ही कार में आग लग गई, जिसमें दोनों युवक जिंदा जल गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद दोनों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

इसका एक विडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रक से टकराने के बाद कार जलती हुई दिख रही है। युवक करनाल और कैथल के रहने वाले हैं। दोनों अपनी जमीनें बेचकर अमेरिका गए थे।

टूरिस्ट वीजा पर गया था कनाडा

जानकारी के मुताबिक कैथल के पुंडरी क्षेत्र के गांव सिरसल का अरुण जांगड़ा दो साल पहले टूरिस्ट वीजा पर कनाडा गया था। हालांकि बाद में वह कनाडा से अमेरिका शिफ्ट हो गया। जहां वह ट्रक चलाने लगा। वहां उसकी दोस्ती करनाल के कोयर गांव के रहने वाले विशाल (22) से हुई। विशाल की एक बहन भी है। युवक के परिजनों के मुताबिक सोमवार रात को दोनों कार से घूमने निकले थे। उनकी कार की स्पीड तेज थी। इस वजह से रास्ते में उनकी कार बेकाबू हो गई। वह सड़क पर ही पलट गई और पलटियां खाते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।

बुरी तरह जले

टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। दोनों युवक अंदर ही फंस गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड भी आ गई। उन्होंने तुरंत कार में लगी आग बुझाई और दोनों युवकों का अंदर से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पहचान होने पर दोनों युवकों के परिवारों को जानकारी दी गई।

डंकी रास्ते अमेरिका गया था चाचा का बेटा

रोमी अमेरिका में ट्रक चलाता था, जिससे होने वाली कमाई से पैसे घर भेजता था। कोयर गांव निवासी सुमित ने बताया कि उसके चाचा का लड़का विशाल 2022 में डंकी रास्ते अमेरिका गया था। पिता कर्म सिंह पहले खेती का काम करते थे, लेकिन अब काफी समय से बीमार चल रहे है। इस कारण चार किले जमीन को ठेके पर दिया हुआ था। विशाल को अमेरिका भेजने के लिए चाचा ने एक किला जमीन बेची थी। इसके अलावा करीब 14 से 15 लाख रुपए रिश्तेदारों से कर्ज उठाया था।

जगुआर से जा रहे थे घर

विशाल जब छोटा था तो उसकी मां का निधन हो गया था। पिता और बड़ी बहन ने ही उसे पाला। परिवार के मुताबिक, विशाल भी ट्रक ही चलाता था। सुमित ने बताया कि विशाल और उसका दोस्त रोमी ट्रक छोड़कर अपनी जगुआर कार से फ्रिजनों में घर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई। इसमें कार में सवार विशाल और रोमी जिंदा जल गए।

रोमी के पिता के मुताबिक, परिवार ने यह सोचकर उसे विदेश भेजा था कि यहां खेती-बाड़ी के सहारे केवल गुजर बसर हो सकती है, वहां जाकर बेटा परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा, लेकिन हुआ इसके विपरीत। परिवार को नहीं पता था कि हादसे से उनके अरमानों पर पानी फिर जाएगा।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,