मध्य प्रदेश: इंदौर-जोरदार बारिश में खुली वाटर प्लस सिटी इंदौर की पोल, कॉलोनियां जलमग्न, घरों में घुसा पानी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तेज बारिश का जिले में अलग-अलग असर रहा। पश्चिम क्षेत्र के एयरपोर्ट वाले इलाके में 4 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी क्षेत्र में ढाई इंच से ज्यादा बारिश हुई। इंदौर में 5 सितंबर तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, बुधवार दोपहर शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी और फिर धूप निकल आई थी, लेकिन रात 10 बजे मौसम का मिजाज बदला। तेज बारिश शुरू हो गई।
दो घंटे में इतना पानी भर गया कि लोगों की गाड़ियों में पानी घुस गया। बीआरटीएस पर सत्य सांई चौराहा से लेकर एलआईजी चौराहा तक अधिकांश जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया। तेज बारिश की वजह से हुकुमचंद घंटाघर, गांधी प्रतिमा, चंदन नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी, नेहरू नगर रोड नं. 9, मालवा मिल-पाटनीपुरा रोड, भमोरी, फिरोज गांधी नगर, संजय नगर में भी काफी पानी भर गया।
बाद में बारिश की रफ्तार कम हुई, लेकिन पूरी तरह से बंद नहीं हुई। पश्चिम क्षेत्र के हातोद, एयरपोर्ट सहित आसपास के क्षेत्रों में काफी तेज बारिश रही, जिससे दो घंटे में ही 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई। पूर्वी क्षेत्र में ढाई इंच बारिश हुई। कई क्षेत्रों में पानी भर गया। इंदौर को कुछ दिन पहले ही वाटर प्लस सिटी का खिताब मिला है।
#VSKNEWS
No comments:
Post a Comment