राजस्थान: कोटा-उदयपुर हाइवे पर बस पलटी, 3 साल की बच्ची की मौत, एमपी-राजस्थान के 12 से अधिक यात्री घायल - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, September 3, 2021

राजस्थान: कोटा-उदयपुर हाइवे पर बस पलटी, 3 साल की बच्ची की मौत, एमपी-राजस्थान के 12 से अधिक यात्री घायल

राजस्थान: कोटा-उदयपुर हाइवे पर बस पलटी, 3 साल की बच्ची की मौत, एमपी-राजस्थान के 12 से अधिक यात्री घायल 

 राजस्थान के कोटा-उदयपुर नेशनल हाईवे नंबर -52 शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गराड़िया महादेव मोड़ और खड़ीपुर गांव के पास एक स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस कोटा पहुंचने के पहले हाईवे पर पलटी। बस में सवार एक 3 साल की बालिका महिमा की मौत हो गई। एक दर्जन लोगों के घायल हुए हैं। यह बस चित्तौड़ से मध्यप्रदेश को जा रही थी।

हादसे के बाद 6 घायलों को कोटा महाराव भीमसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। बाकी घायलों का उपचार चल रहा है। एक घायल महिला जो गर्भवती है उसे कोटा जेकेलोन अस्पताल में शिफ्ट किया हैं।

घायलों में महिला मनीषा, बालिका चांदनी, बालक शिवान, महिला पूजा, रेणु इनका इलाज चल रहा है। घायलों में मध्यप्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी और राजस्थान के बूंदी, देवपुरा, तलवास के लोग शामिल हैं। मृत बालिका महिमा उम्र 3 साल शिवपुरी की है। पिता का नाम दीपक है। महाराव भीमसिंह चिकित्सालय पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों का कहना है कि 4 से 5 घायल लोग हैं। जिन्हें मामूली चोट लगी हैं। उपचार कराने के बाद अस्पताल से चले गए हैं। बाकी गंभीर घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

भाजपा युवा मोर्चा के कुछ कार्यकर्ता घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे। बस में फंसे घायलों को निकाला और कोटा अस्पताल में पहुंचाया। घायलों की कुशलक्षेम जानी। घायलों को संभाल रहे परिजन संतोष ने बताया कि वे लोग अहमदाबाद से मध्यप्रदेश के श्योपुर जा रहे थे। जिस बस में बैठकर अहमदाबाद से आए वह बस चित्तौड़ में रुक गई। और उन्हें इस बस में बिठाया गया जो बाद में कोटा पहुंचने से पहले पलट गई। संतोष के मुताबिक बस ने दो बार पलटी खाई। बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर बूंदी जिले के डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कोटा जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया।
#VSKNEWS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,