उत्तर प्रदेश:हरदोई-सिरफिरे पिता ने धारदार हथियार से अपनी बेटी (17 वर्षीय) की गर्दन धड़ से काट कर बेरहमी से की हत्या
हरदोई जिले में सिरफिरे पिता सर्वेश ने धार दार हथियार से अपनी बेटी नीलम 17 वर्ष की गर्दन धड़ से काट कर बेदर्दी व बेरहमी से की हत्या।इलाके में फैली सनसनी ।लोगो की भारी भीड़ मौके पर पहुंची।
सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग में आपत्तिजनक स्थित में देखने के बाद आपा खोए पिता ने बेटी का सर कलम कर कर दी हत्या।प्रेमी मौके से हुवा फरार।बेटी का कटा सर हाथ में लेकर पिता पहुंचा थाने थाने में सिपाही बाल पकड़कर कटे सर को लेकर रहा घूमता।पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार।पुलिस ने हत्यारे की पत्नी को भी लिया हिरासत में।
मझिला थाना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेय तारा की घटना।पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स पहुंचे जांच करने मौके पर।जांच के बाद ही होगा सत्यता का खुलासा।
#vsknews
No comments:
Post a Comment