अंबेडकरनगर : टांडा-बुनकरों का लूम का फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था खत्म हुई, तो  टांडा का बुनकर तबाह बर्बाद हो गया- - VSK News

Breaking

||*** स्वागत है आप का VSK News पोर्टल में || VSK News पोर्टल तक अपनी बात Email: Newsvsk@gmail.com / WhatsApp @ +91-7296065336 के जरिये पहुचाए *** ||

Post Top Ad

Friday, January 29, 2021

अंबेडकरनगर : टांडा-बुनकरों का लूम का फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था खत्म हुई, तो  टांडा का बुनकर तबाह बर्बाद हो गया-

 बुनकरों का लूम का फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था खत्म हुई, तो  टांडा का बुनकर तबाह बर्बाद हो गया-- नदीम अंसारी

बुनकरों का दर्द बयां  करते बुनकर नेता शाहनवाज बजमी की आंसू छलक पड़े
प्रफुल्ल श्रीवास्तव  (ब्यूरो चीफ) अंबेडकरनगर।बुधवार को मध्यांचल विद्युत वितरण खंड टांडा के प्रांगण में कड़ाके की ठंड में बुनकरों की तीन सूत्री मांगों को लेकर बुनकर नेता नदीम अंसारी एडवोकेट और शाहनवाज बजमी अपने समर्थकों के साथ  क्रमिक अनशन शुरू कर दिया।अधिशासी अभियंता  द्वारा बुनकर समाज को अपशब्द बोलने पर कठोर कार्रवाई, फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था, कमर्शियल किए जाने विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों के प्रति किए जा रहे उत्पीड़न को तत्काल रोके जाने को मांग पूरी न होने तक अनशन जारी रहेगा । बेशक भाजपा इस  बात  पर गर्व कर सकती है की टांडा का बुनकर उसे वोट करता है, लेकिन वह यह साबित नहीं कर सकती की सन 2017  से  टांडा  मे फ्लैट रेट  व्यवस्था समाप्त  करने के बाद टांडा  का बुनकर  समाज अमीर हो गया। टांडा के बुनकरों को अपने कपड़े की बुनाई का वाजिब रेट नहीं मिलता। लूंगी ,गमछा ,शर्ट के कपड़े  का रेट नहीं मिलता। अगर यहां  डीपो और मंडी होती तो उसे अच्छा रेट कपड़े का मिल जाता।बुनकर को अपने दरवाजे पर कम दाम में अपने कपड़े को बेचने पर मजबूर होना पड़ा है।योगी सरकार ने बुनकरों का फ्लैट रेट व्यवस्था को खत्म कर कमर्शियल का  आदेश जैसे ही दिया।विद्युत के कर्मचारी लूट   घसोट  के लिए बुनकरों के घरों का चक्कर लगाना शुरू कर दिया ।टांडा बुनकर इन दिनों विद्युत विभाग  कि कर्मचारियों के द्वारा लूटने पर विवश हो गया है। बेलगाम विद्युत के कर्मचारी बुनकरों का शोषण करने में जुटे हुए हैं। योगी सरकार ने  तत्कालीन सपा की मुलायम सरकार की   फ्लैट रेट  बिजली की व्यवस्था को समाप्त कर बुनकरों का कनेक्शन कमर्शियल का आदेश दिया। टांडा के विद्युत कर्मचारियों की चांदी हो गई।वह बुनकरों को दुधारू गाय की तरह अवैध वसूली में जुट गया है। कड़ाके की ठंड में मध्यांचल विद्युत वितरण खंड टांडा के प्रांगण में नदीम अंसारी एडवोकेट और शाहनवाज बजमी  अनिश्चितकालीन बुधवार से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। जिन्हें बुनकर समाज की तरफ से काफी संख्या में समर्थन भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। बुनकर नेता नदीम अंसारी ने योगी सरकार की सारी पर विद्युत विभाग के द्वारा बुनकरों के उत्पीड़न, अधिशासी अभियंता द्वारा बुनकरों समाज को अपशब्द बोलने कार्रवाई की मांग ,फ्लैट रेट बिजली व्यवस्था बहाल करने, त्वरित कमर्शियल किए जाने विद्युत विभाग द्वारा बुनकरों के प्रति किए जा रहे उत्पीड़न को रोके जाने की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया है।अनशन में प्रमुख रूप से बुनकर गुलाम ,रसूल अंसारी ,फैजान अहमद ,मोहम्मद अहमद, कमाल अहमद,शकील अख्तर, मोहम्मद अशरफ, अहरार अहमद, मोहम्मद सादिक आदि मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

,,,,,,