मध्य प्रदेश : राजगढ़ - खिलचीपुर : कोड़की गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर महिला के साथ गली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी कवेलू फोड़कर पहुंचाया नुकसान
खिलचीपुर : पुलिस थाना अंतर्गत कोडकी गाँव में पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर कवेलू फोड़कर नुकसान किया व जान से मारने की धमकी दी आपको बता दे की खिलचीपुर थाना के गाँव कोडकी निवासी फरियादी महिला ने खिलचीपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की गाँव के ही दो लोगो द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर आरोपीगणो ने फरयादी महिला के साथ गाली गलौज कर व घर के कवेलू फोड़कर नुकसान किया व् जान से मरने की धमकी दी फरयादी महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 4/21 धारा 294, 427, 506, 34ipc के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है
No comments:
Post a Comment