मध्य प्रदेश : राजगढ़ - खिलचीपुर में अंतरराष्ट्रीय पुष्टियमर्गीय वैष्णव परिषद् ने श्रीकृष्ण भक्त बिट्ठलनाथ का 505 वां प्राकट्य उत्सव मनाया गया
खिलचीपुर: खिलचीपुर में अंतरराष्ट्रीय पुष्टियमर्गीय वैष्णव परिषद् ने श्रीकृष्ण भक्त बिट्ठलनाथ का 505 वां प्राकट्य उत्सव मनाया गया बिट्ठलनाथ के उत्सव पर नगर में सकिर्तन सहित हरे कृष्ण हरे मुराली मधुर भजन गाते गए प्रभात फेरी निकली गई वैष्णव जन सहित महिला शामिल थी प्रभात फेरी बड़ी हवेली से श्रीनाथ मंदिर तक बिट्ठलनाथ जी की तस्वीर पर सभी वैष्णव जन एवं महिलाओ ने पूजा अर्चना की और सभी वैष्णव जन आरती में शामिल हुए
No comments:
Post a Comment