कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
1. ट्रेन की चपेट में आने से 3 की मौत।बृद्ध और मासूम समेत एक बकरी की कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा।वृद्ध और मासूम की मौत की सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम।मौके पर पहुँचीं जीआरपी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।रुरा थाना क्षेत्र के रूरा रेलवे स्टेशन के पास की घटना।
2.शहर के जाने-माने अपार्टमेंट एमराल्ड गार्डन में ड्राइवर ने 19 मंजिल से कूद के करी सुसाइड थाना स्वरूप नगर क्षेत्र की घटना शहर के बहुत बड़े बिजनेसमैन का बताया जा रहा है ड्राइवर सूत्र कहते हैं कि मालिक से कहासुनी होने पर ड्राइवर ने करी सुसाइड मौके पर थाने की पुलिस मौजूद
3.एडीएम सप्लाई की टीयूवी कार में जातिसूचक शब्दों का प्रयोग प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद भी उनके मातहत ही उड़ा रहे हैं आदेशों की धज्जियां जबकि सरकार का आदेश है कि वाहनों पर नहीं होगा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर तय है धारा 177 के तहत कार्यवाही धान विक्रय केंद्र में प्रमुख सचिव के औचक निरीक्षण के दौरान पहुंचे थे एडीएम सप्लाई बसंत अग्रवाल मुझे जानकारी नहीं थी और मैं अपनी गाड़ी का चालान कटवा लूंगा- एडीएम निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व सीडीओ के साथ मौजूद रहे नोडल अधिकारी औचक निरीक्षण में नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति में पहुंचे थे प्रमुख सचिव
4. डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह के नेतृत्व में एसपी साउथ सीओ गोविंद नगर और नौबस्ता पुलिस को मिली बड़ी सफलता। 24 घंटे में गायब 4 वर्षीय बच्चे हर्ष को पुलिस ने किया बरामद शनिवार शाम खेलते- खेलते हो गया था लापता। अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कर रही थी तलाश। घटना में सम्मिलित दूर की महिला रिश्तेदार समेत युवक को किया गिरफ्तार बच्चे की सकुशल बरामदगी से पीड़ित परिवार ने पुलिस की प्रशंसा प्रॉपर्टी के लालच और गलत इरादे से रिश्तेदार ने किया था बच्चे को अगवा नौबस्ता थानाक्षेत्र के हनुमंत विहार इलाके से गायब हुआ था बच्चा
News By TeamVSK Mohit Chauhan
No comments:
Post a Comment